
जयपुर 6 जून 2022
विश्व फादर्स डे (19 जून ) के अवसर पर बच्चों की परवरिश में पिता की भूमिका पर 19 जून से 21 जून 2022 तक जवाहर कला केंद्र की सुरेखा कला निधि में 14 से 24 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों द्वारा प्रस्तुत किए गए छायाचित्र (फोटोग्राफी) की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए दिए गए लिंक पर आपके द्वारा खीची गई आपके पिता का छायाचित्र (फोटो) सबमिट कर सकते हैं :-
https://forms.gle/fCNDTGBSmmMFRUuk6
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संदेश के माध्यम से भारतीय सभ्यता व संस्कृति में माता-पिता को देव और प्रथम गुरु बताते हुए भावनात्मक विषय वस्तु पर फोटोग्राफर को महत्वपूर्ण बताया है।
मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ राजस्थान और लोक संवाद संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित इस आयोजन को नई पीढ़ी में बच्चों और पिता के बीच आदर भाव बढ़ाने की दृष्टि से प्रेरणादायक बताया।
कल्याण सिंह कोठारी
सचिव, लोक संवाद संस्थान
Leave a Reply