जयपुर । चौमूं तहसील की अषोक विहार कॉलोनी के निवासी डॉ. रमेश कुमार रावत ने देश के प्रख्यात पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी जी पर “मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान – कल्याण सिंह कोठारी” शीर्षक 58 मिनट 43 सैकण्ड की एक रिसर्च डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है इस फिल्म को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल करते हुए डॉ. रावत को ए-सेल्फमेड रिसर्च बॉयोग्राफी डॉक्यूमेंट्री शीर्षक प्रमाण पत्र, मैडल, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर 2020 के परिचय पत्र दिया गया है। यह प्रमाण पत्र इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के चीफ एडीटर डॉ. बिश्वरूप चौधारी ने जारी किया है।
Leave a Reply