5वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स होंगे शामिल ।
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से विश्व बाल दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यूनिसेफ (राजस्थान) और लोक संवाद संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पांचवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स 200 से 250 शब्दों में अपना हिंदी या अंग्रेजी में लिखा निबंध 15 नवंबर तक भेज सकेंगे।
किसी भी एक विषय पर निबंध लिखकर पाई वेबसाइट पर सबमिट कर सकते है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन 19 नवंबर को होगा। चयनित 10 छात्र पत्रिका की सम्पादकीय टीम और यूनिसेफ राजस्थान के साथ वेबिनार के माध्यम से संवाद करेंगे। गेस्ट एडिटर के रूप में तैयार कंटेंट 20 नवंबर को प्रकाशित होगा। स्टूडेंट्स https://pie.patrika.com/worldchildrenday/ पर लॉगिन कर अपनी एंट्रीज भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9571777333 नंबर पर संपर्क करें। विजेताओं को कैश प्राइज मिलेगा।
ये यह निबंध के टॉपिक
- अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में
- खेल आयोजन के बारे में एक कहानी
- एक नया खेल
- अपने तीन पसंदीदा खेल के नाम ओर आप उन्हें क्यों देखते हैं या खेलते हैं
- कोई खेल आपको नए दोस्त बनाने में मदद करता है तो कैसे
Leave a Reply