यूनिसेफ राजस्थान और लोक संवाद संस्थान की ओर से विश्व बाल दिवस की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को शहर में ‘गो ब्लू‘ कैंपेन का आयोजन किया गया जिसकी वर्ष 2021 की थीम ‘ए बेटर फ्यूचर फॉर एव्री चाइल्ड‘ रही। जिसका मकसद बाल अधिकारों की रक्षा, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य दिलवाना है। जिस अवसर पर जयपुर शहर की प्रमुख इमारतों को नीली रोशनी से रोशन किया गया।



Leave a Reply