20 नवंबर 2021 । विश्व बाल दिवस के मौके पर पात्रिका इन एजुकेशन (पाई), यूनिसेफ (राजस्थान) और लोक संवाद संस्थान की ओर से विश्व बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें चयनित बच्चों को पात्रिका का गेस्ट एडिटर बनाया गया। जहां बच्चों ने जाना कि,” रिपोर्टर खबरों की सच्चाई का कैसे पता लगाते है?, उन्हें किसी घटना के बारे में कैसे पता चलता है ? और पेपर तैयार होने में कितना समय लगता है?” जैसे कुछ सवालों के साथ न्यूज पेपर तैयार होने की प्रक्रिया को समझा।
गेस्ट एडिटर के रुप में चयनित बच्चों के नाम क्रमाशः रिद्धिमा गुप्ता, समायरा जोसेफ, पर्व दत्तोत्रेय, मोहित साहनी, उत्कर्ष शर्मा, तनिष्का शर्मा, यश्वी ढड्ढा, अभिमन्यु सिंह व मानव सांखला


Leave a Reply