लखनऊ.15 अप्रैल 2021
इंटिग्रेटेड सोसायटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) ने आम लोगों को जागरूक करने तथा टीकाकरण के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे गूगल मीट के माध्यम से “कोरोना: संक्रमण की श्रृंखला तोड़ें, स्वस्थ रहें” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया है।
संस्थान प्रवक्ता प्रो.अशोक कुमार पोद्दार ने बताया कि,”वेबीनार में मुख्य वक्ता पावरग्रिड कार्पोरेशन आप इंडिया के महाप्रबंधक (कार्पोरेट कम्युनिकेशंस) श्री नरेश कुमार तथा विशिष्ट वक्ताओं वरिष्ठ पत्रकार, लोक संवाद संस्थान जयपुर के सचिव श्री कल्याण सिंह कोठारी तथा सूचना, जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के पूर्व सूचना निदेशक श्री ब्रह्म देव शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणाम पर्यटन के संपादक श्री प्रदीप श्रीवास्तव करेंगे।“
श्री पोद्दार ने कहा कि इस कार्यक्रम का संचालन उ.प्र. प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी के असिस्टेंट चेयरमैन (तृतीय) डा. अरविंद कुमार पाल तथा उ.प्र. प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी के असिस्टेंट चेयरमैन (प्रथम) डा. रितेश चौधरी धन्यवाद प्रकाश करेंगे। संस्थान प्रवक्ता ने बताया कि,”इस वेबीनार में कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण इस लिंक https://forms.gle/YFZQU16kLSKxJA1aA पर करने के पश्चात शामिल हो सकता है।“
संस्थान प्रवक्ता ने कहा कि,”पंजीकरण के बाद कोई व्यक्ति इस लिंक https://meet.google.com/ybi-vbat-nmu पर टैप कर वेबीनार में भाग ले सकता है”






Leave a Reply