जयपुर, 18 दिसम्बर। भारत में जनसंपर्क डॉ. सीवी नरसिम्हा रेड्डी को चौथे अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन (अंतर्राष्ट्रीय) के अवसर पर उदयपुर में घोषित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से हैदराबाद में सम्मानित किया गया।
जनसम्पर्क कर्मियों की राष्ट्रीय संस्था पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इण्डिया (पी आर एस आई) के 41 वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में तेलंगाना सरकार के राज्य वित्तमंत्री जनाब मोहम्मद अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजीत पाठक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार डाॅ. पी. वेनुगोपाल रेड्डी (पी.ई.रिटायर्ड) व देशभर से आए 500 से अधिक जनसम्पर्क कर्मियों की उपस्थिति में जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन के सम्मेलन अध्यक्ष कल्याण सिंह कोठारी ने लाइफ टाईम अचीवमेन्ट स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डाॅ. सी.वी. नरसिम्हा राव जनसंचार के प्रख्यात विद्वान, शिक्षक व आन्ध्र प्रदेश राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क के निदेशक व ‘पब्लिक रिलेशन्स वायस’ नामक पत्रिका के गत 21 वर्षो से सम्पादन व प्रकाशन कर रहे हैं और वर्तमान में 85 वर्ष से अधिक उम्र के है। पी आर एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए आपने अनेक नये आयाम स्थापित किये।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में लोक संवाद संस्थान द्वारा उदयपुर विश्वविद्यालय, यूनीसेफ राजस्थान, अडेमस विश्वविद्यालय कोलकाता, मीडिया फार चेंज, एपीजे इन्सटीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली व अनेक मीडिया संस्थानों के सहयोग से उदयपुर मैं चतुर्थ आल इण्डिया मीडिया कांफ्र्र्रेरेंस 27 से 29 सितम्बर को आयोजित किया। जिसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधियों के सात देशों के 25 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कल्याण सिंह कोठारी
(मीडिया सलाहकार)
Leave a Reply