उदयपुर Sep 7, 2018 । यूनिसेफ की ओर से मीडिया मेंटर योजना की संभागीय बैठक शुक्रवार को यहां होटल अलका में आयोजित की गई। जयपुर की मीडिया एडवोकेसी संस्था लोक संवाद संस्थान के साझे में यूनिसेफ ने हाल ही में प्रदेश स्तरीय मीडिया मेंटर योजना की शुरुआत जयपुर से की थी। इसी योजना के तहत जयपुर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के पत्रकारों की क्षमतावर्धन का काम किया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर आदिवासी इलाकों में सामाजिक जन जागरूकता और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर स्टोरीज की जाएगी। लोक संवाद संस्थान के अध्यक्ष कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में मीडिया मेंटर त्रिभुवन, डॉ. कुंजन आचार्य तथा अशोक चतुर्वेदी ने संभाग के पत्रकारों को विभिन्न मुद्दों पर खबरों पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया। पोषण, दुग्धपान, मिड डे मील और इसे जुड़ी विभिन्न विषयों पर तथ्यात्मक स्टोरीज की तैयारी तथा इनको करने की योजना पर विचार विमर्श किया गया।
Leave a Reply